scorecardresearch
 

पुणे ब्‍लास्‍ट में रिमोट का इस्‍तेमाल संभव: पुलिस कमिश्‍नर

हो सकता है कि पुणे ब्लास्ट रिमोट कंट्रोल से किया गया हो ये कहना है कि पुणे के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह का. पुलिस कमिश्नर ने ये भी कहा कि इस मामले में अबतक 20-25 से पूछताछ की गई है.

Advertisement
X

हो सकता है कि पुणे ब्लास्ट रिमोट कंट्रोल से किया गया हो ये कहना है कि पुणे के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह का. पुलिस कमिश्नर ने ये भी कहा कि इस मामले में अबतक 20-25 से पूछताछ की गई है.

Advertisement

उधर दूसरी ओर इन धमाकों के मामले में जांचकर्ताओं को अमेरिकी संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली के पैरों के निशान मिले हैं जिससे इस धमाके में उसके तार जुड़े होने का संकेत मिला है. जांचकर्ताओं ने उम्मीद जतायी कि कुछ लोगों से खास कर स्थानीय लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद ‘बहुत जल्द’ महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जर्मन बेकरी में उच्च विस्फोटक तीव्रता वाले बम लगाने की साजिश महाराष्ट्र के बाहर के आतंकवादियों की मदद से कुछ स्थानीय लोगों ने अंजाम दिया था. जांच अधिकारियों ने राज्य के बाहर बैंगलोर सहित कुछ स्थानों को चिह्नित किया है जहां के लोगों से पूछताछ की जाएगी.

जांच अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि मामले में ‘बहुत जल्दी’ ही कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगेगा. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, ‘जांच सही रास्ते पर है. कम या ज्यादा हमलोगों ने विस्फोट मे शामिल लोगों की पहचान कर ली है. हेडली के पुणे दौरे से इसके तार जुड़े हैं.’

Advertisement
Advertisement