गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पुणे दौरा से पहले वहां हुए विस्फोट की निंदा करते हुए भाजपा ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की खातिर संप्रग सरकार के लिए यह चेतावनी है ताकि ‘उन्हें सबक सिखाया जा सके.’ भाजपा ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर वह सरकार के साथ है और आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘भाजपा इन विस्फोटों की निंदा करती है. देश को ऐसे वक्त में एकजुट रहना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं से आतंक फैलता है. भाजपा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है.. सरकार के लिए यह चेतावनी है क्योंकि गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे से एक दिन पहले विस्फोट हुए हैं.’
हुसैन ने कहा, ‘‘आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई में भाजपा पूरी तरह उसके साथ है. भाजपा देश से अपील करती है कि ऐसी स्थिति में एकजुट रहें.’
पुणे विस्फोट पर गहरी चिंता जताते हुए जद यू ने संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने में विफल रही है और कहा कि उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. जद यू के महासचिव जावेद रजा ने कहा, ‘पुणे में बम विस्फोट पर जद यू गहरी चिंता व्यक्त करता है और इस अमानवीय कार्रवाई की जोरदार निंदा करता है.
संप्रग सरकार अपने देश के लोगों की जिंदगी और संपत्ति की सुरक्षा करने में विफल रहा है और सत्ता में बने रहने का इसे कोई नैतिक अधिकार नहीं है.’ पुणे के जे एम रोड पर आज शाम कम तीव्रता के चार बम विस्फोट हुए.