एक बार फिर सीरियल ब्लास्ट से देश दहल गया. तमाम एजेंसी कुछ नहीं कर पाई और नापाक इरादों ने पुणे के जरिए एक बार फिर देश को थर्रा दिया. अब एनआईए समेत तमाम एजेंसियां ये जानने में जुटी हैं कि आखिर इस धमाके के पीछे कौन है और ये धमाका किया कैसे गया है.
अब तक का जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ है. धमाकों की जगह से एक चिपचिपा पदार्थ भी मिला है, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. एनआईए धमाके की जगह वाली साइकिल और डस्टबिन भी अपने साथ लेकर गई है.
बुधवार की रात सुशील कुमार शिंदे के केंद्रीय गृह मंत्रालय का प्रभार सम्भालते ही उनके गृह राज्य महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार की शाम कम तीव्रता वाले लगातार चार बम विस्फोटों से लोगों में अफरातफरी मच गई. इन विस्फोटों में एक व्यक्ति घायल हो गया.
दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव आर.के. सिंह ने भी बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. उन्होंने इसे आतंकवादी घटना होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया. उधर राज्य के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया.