हाल ही में पुणे में हुये सिलसिलेवार धमाकों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जा सकती है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुणे धमाकों की जांच को एनआईए को सौंपने के लिये गृह मंत्रालय लगातार महाराष्ट्र सरकार के साथ संपर्क में है. अभी तक महाराष्ट्र पुलिस ही इस मामले की जांच कर रही है, हालांकि उसे कोई सफलता नहीं मिली है.
एनआईए ने समझौता एक्सप्रेस धमाके, दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट जैसे कई मामलों में सफलता हासिल की है. इसीलिये गृह मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि पुणे के धमाकों की जांच को भी एनआईए को ही सौंप दिया जाये. इसी महीने हुये इन धमाकों में घायल हुये एकमात्र व्यक्ति से महाराष्ट्र आतंक निरोधी दस्ते के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
पुलिस ने साफ कर दिया है कि धमाकों में घायल हुये दयानंद पाटिल को न ही हिरासत में लिया गया है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है. उससे सिर्फ घटना की जानकारी के लिये पूछताछ की जा रही है.