पुणे के नजदीक मावल में एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर कथित हमले और संपत्ति नष्ट करने के मामले में पांच किसानों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संदीप कार्निक ने बताया कि गिरफ्तार सभी किसान मावल के कैल गांव के निवासी हैं. उन पर पुलिस अधिकारियों पर हमला करने और उनकी संपत्ति को नष्ट करने के आरोप लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में रवि गरडाले (30), मारुति गरडाले (35), शेखर दलवी (33), नितिन दलवी (30) और किरण वाघमरे (21) शामिल हैं.
मंगलवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में तीन किसान मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.