पाकिस्तान की जेल से भारतीय कैदी सुरजीत सिंह की एक दिन पहले हुई रिहाई पर खुशी जताते हुए पंजाब विधानसभा ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए भी प्रस्ताव किया, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है.
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, जिसका समर्थन सदन के नेता सुनील जाखड़ ने किया और सदन ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकार कर लिया. बादल ने भारत तथा पाकिस्तान की सरकारों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सरबजीत को जल्द से जल्द रिहा किया जाए.
पाकिस्तान की जेल से 30 साल बाद भारत लौटे सुरजीत सिंह की रिहाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बादल ने कहा राज्य सरकार उन्हें वित्तीय एवं अन्य सहायता मुहैया कराएगी.
बादल ने विधानसभा में कहा, 'मैंने फिरोजपुर के उपायुक्त को इस सम्बंध में रिपोर्ट देने के लिए कहा है. राज्य सरकार उनकी (सुरजीत की) हर सम्भव मदद करेगी.'