जालंधर में एक चार मंज़िला फ़ैक्ट्री की इमारत गिरने से कई मज़दूरों की जान पर बन आई है. हादसे में अब तक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि मलबे में 25 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने की आंशका जताई जा रही है.
हादसा रविवार रात करीब 11.30 बजे हुआ. हादसा इतना भयानक था कि 230 फुट में फैली पूरी-की-पूरी फैक्ट्री देखते-ही-देखते मलबे में तब्दील हो गई.
जालंधर के फोकल प्वाइंट इलाके में शीतल फाइबर नाम की एक फैक्टरी थी. कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त इस 4 मंजिला इमारत में कई मजदूर काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य तेजी के साथ चल रहा है.
अब तक प्रशासन ने एक मौत की पुष्टि कर दी है. राहत कार्य को तेज करने के लिए सेना और नेशनल डिज़ास्टर रैपिड फोर्स की टीम को भी जालंधर बुला लिया गया है. फिलहाल ये 4 मंजिला इमारत कैसे जमींदोज़ हो गई, इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है.
इमारत गिरने के वक्त आवाज इतनी तेज थी कि इलाके के लोग बुरी तरह से घबरा गए. किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर इतनी बड़ी इमारत आखिर कैसे चंद लम्हों में भरभराकर मलबे में बदल जाएगी.
फिलहाल इलाके के लोग भी सहायता और बचाव में जी-जान से लगे हैं. उम्मीद यही है कि हादसे में कम से कम लोगों के हताहत होने की खबर बाहर आए.