दिल्ली सहित उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को गर्म और उमस भरे हालात से राहत मिली, लेकिन पंजाब तथा हरियाणा में बाढ़ की स्थिति विकट हो गयी है.
पंजाब एवं हरियाणा में कई स्थानों पर नदियों और नहरों के तटबंधों में फिर से दरार पड़ गयी. दिल्ली में शाम के समय के अच्छी बारिश हुई जिसके कारण तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट हुई. शाम छह बजे के करीब बारिश शुरू हुई जो लगभग आधे घंटे तक चली. शहर की सड़कों पर जल जमाव हो गया और यातायात भी कई क्षेत्रों में बाधित रहा.
बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पंजाब और हरियाणा में घग्गर नदी और कई नहरों में तटबंधों फिर से दरार आने के कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया.
उत्तर प्रदेश में रविवार से कई स्थानों में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, बनारस, गाजीपुर तथा बलिया में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और बिजनौर तथा शाहजहांपुर में रामगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि दिन में हल्की बूंदा बांदी के कारण जम्मू क्षेत्र में तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस हो गया.