किसानों को बोनस देने और एम एस स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पंजाब में कई स्थानों पर ट्रेनों को रोके जाने से राज्य में रेल यातायात प्रभावित हुआ.
रेल अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली अमृतसर शताब्दी ट्रेन सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है और आंदोलनकारी अमृतसर, फगवाड़ा और साहनीवाल से ट्रेनों को नहीं चलने दे रहे हैं.
फिरोजपुर डिवीजन के डीआरएम वी चौबे ने कहा, ‘हमने पंजाब के मुख्य सचिव और गृह सचिव से अनुरोध किया है ताकि ट्रेनों का सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित रेल पटरियों को मुक्त कराया जा सके.’ इस बीच अंबाला डिवीजन के एक अधिकारी ने कहा कि उनके डिवीजन के तहत पंजाब में राजपुरा तक, हरियाणा में कालका तक और हिमाचल प्रदेश में उना तक रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
भाजपा किसान मोर्चा ने पंजाब और हरियाणा में रेल रोकने की घोषणा की है. वे किसानों को गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिए जाने तथा स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू किए जाने की मांग कर रहे हैं.