पंजाब विजिलेंस ने होशियारपुर में पुलिस के डिटेक्टिव ब्रांच के एसपी रंधीर सिंह उप्पल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 50 हज़ार की रिश्वतखोरी में पकड़े गए एसपी के अमृतसर वाले मकान में जब छापा मारा गया, तो विजिलेंस टीम भी दंग रह गई.
एसपी रंधीर सिंह उप्पल के इस मकान से विजिलेंस टीम को भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब और बियर की बोतलें मिलीं. विजिलेंस को ये समझ में नहीं आ रहा था कि ये एसपी का घर है या फिर शराब का गोदाम. उप्पल की कोठी से विदेशी शराब की सौ बोतलें, देसी शराब की सौ बोतलें और बियर की 84 बोतलें बरामद हुईं.
इसके अलावा एसपी के मकान में दो एके-47 राइफल और प्वाइंट थ्री एट बोर की पिस्तौल भी मिली. इन हथियारों को थाने में जमा करा दिया गया है और अब ये पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार सरकारी हैं या अवैध. विजिलेंस ने उप्पल के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है और अब ये पता लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में शराब रखने की वजह क्या थी?