पंजाब विधानसभा चुनाव के तहत हो रहे मतदान में दोपहर 1 बजे तक करीब 1.76 करोड़ मतदाताओं में से करीब 40 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
तस्वीरों में देखें कैसा चल रहा है मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उषा आर शर्मा ने बताया कि मतदान के प्रारंभिक वोटिंग के दौरान मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा और कहीं से हिंसा की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी आने की संभावना है.
उत्तराखंड में कड़कड़ाती ठंड तथा पहाड़ों की चोटियों के बर्फ की चादर से ढंकी होने के बावजूद सुबह ठीक आठ बजे से मतदान कार्य शुरू हो गया. राज्य मुख्यालय पर मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मतदान शुरू होते ही कुछ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान कार्य शुरू हुआ.
पंजाब में इस बार सीधा मुकाबला है सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस के बीच है. वहीं उत्तराखंड में भी 70 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिलचस्प मुकाबला है.
पंजाब के कुल 117 सीटों पर 1078 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं और इन्हें विधानसभा तक पहुंचाने के लिए 1 करोड़ 76 लाख से भी ज्यादा वोटर फैसला करेंगे. वहीं 63 लाख 80 मतदाता अपने वोटिंग अधिकारों का इस्तेमाल कर उत्तराखंड में 70 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत की फैसला करेंगे.
2012 चुनाव में पंजाब विधानसभा की कुल सीटें हैं 117. राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या है 1 करोड़ 76 लाख 83 हजार 559. जिनमें पुरुष वोटरों की संख्या है 93 लाख 22 हजार 545 जबकि महिला मतदाताओं की तादाद है 83 लाख 61 हजार 14. पंजाब में 19 हजार 841 पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं के मत डालने की व्यवस्था है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या है 1078 लेकिन इनमे महिला प्रत्याशियों की संख्या है महज 93.
फिर से सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में कांग्रेस ने सभी 117 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. कांग्रेस की विरोधी शिरोमणि अकाली दल 94 सीटों पर दांव खेल रही है जबकि पंजाब में अकाली दल की सहयोगी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवार 23 सीटों पर खड़े हैं. पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब यानी पीपीपी 92 सीटों पर दम दिखा रही है. बीएसपी के प्रत्याशी सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. सीपीएम ने 14 और सीपीआई ने 9 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पुख्ता है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पंजाब के बाहर से भी सुरक्षा बलों को बुलाया गया है और एक लाख से ज्यादा अर्ध सैनिक और सुरक्षा बल तैनात होंगे. खास बात ये है कि तकरीबन सभी मतदान केन्द्रों पर विडियो रिकोर्डिंग होगी और 200 पोलिंग स्टेशनों पर लाइव कैम की व्यवस्था है.
पंजाब चुनाव में राज्य के मतदाता कई दिग्गजों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे. कई सीटों पर मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है.
मौजूदा मुख्यमंत्री, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तो पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह का भाग्य पटियाला के मतदाता तय करेंगे.
दिग्गज अकाली नेता बीबी जागीर कौर की किस्मत भुलथ क्षेत्र में लिखी जाएगी और बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बीवी नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर ईस्ट से किस्मत आज़मा रही हैं. उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, जलालाबाद सीट से उम्मीद लगाए बैठे हैं तो कांग्रेस की राजिंदर कौर भट्टल लहरा गागा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. पीपीपी यानी पीपुल्स पार्टी ऑफ़ पंजाब की मनप्रीत बादल का लिटमस टेस्ट गिदड़वाहा क्षेत्र में होगा.
देवभूमि उत्तराखंड में विधानसभा सीटों की संख्या कम है लेकिन चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. उत्तराखंड विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए मतदान होना है. राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या है 63 लाख 80 हजार 85. इनमे पुरुष वोटरों की संख्या है 33 लाख 53 हजार 563 जबकि महिला मतदाताओं की तादाद है 30 लाख 25 हजार 353.
उत्तराखंड में 9 हजार 806 पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं के मत डालने का इंतजाम है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या है 788 इनमे महिला प्रत्याशियों की संख्या है सिर्फ 63 है.
सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. कांग्रेस की विरोधी और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी 70 सीटों पर दांव खेल रही है. बीएसपी के प्रत्याशी भी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. यूकेडी के प्रत्याशी 44 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि एनसीपी 20, सीपीएम 6 और सीपीआई 5 सीटों के लिए चुनाव लड़ रही है.
उत्तराखंड चुनाव में राज्य के मतदाता कई दिग्गजों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे. कई सीटों पर मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी, कोटद्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं तो कांग्रेस के हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग की लड़ाई लड़ रहे हैं. रुद्रप्रयाग से ही बीजेपी के मातबर सिंह कंडारी किस्मत आज़मा रहे हैं.
कांग्रेस के यशपाल आर्य ने बाजपुर की बिसात पर दांव लगाया है तो बीजेपी के प्रकाश पंत को पिथौरागढ़ सीट पर ख़ुद को साबित करना है. कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी और बीजेपी के मदन कौशिक. दोनों हरिद्वार शहर सीट से ज़ोर आज़माइश कर रहे हैं.
चुनाव आयोग ने इस बार जैसी सख़्ती दिखाई. वैसा ही इंतज़ाम सुरक्षा को लेकर भी नज़र आ रहा है. उत्तराखंड में, पुलिस और सीआरपीएफ़ के साथ-साथ यूपी और हिमाचल से होमगार्ड जवान भी बुलाए गए हैं. साफ़ है कि प्रशासन किसी भी तरह की चूक होने देना नहीं चाहता.