मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को मोहाली में कहा कि पंजाब सरकार क्रिकेटर युवराज सिंह को हर संभव मदद देने को तैयार है.
बादल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर युवराज सिंह राज्य में क्रिकेट अकादमी खोलने को लेकर उत्सुक हैं तो पंजाब सरकार इस खिलाड़ी को हर संभव सहायता मुहैया कराने को तैयार है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबाल और हॉकी को भी बढ़ावा देने को तैयार है बशर्ते प्रतिभावान खिलाड़ी उदीयमान खिलाड़ियों के लिए योगदान देने में रुचि दिखाएं.
उन्होंने कहा, ‘अगर युवराज पंजाब में क्रिकेट अकादमी खोलने की इच्छा रखता है तो मैं उसके लिए ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करने को तैयार हूं.’ फेफड़ों के बीच कैंसर के कारण अमेरिका में कीमोथेरेपी के तीन चरण से गुजरने वाले युवराज सोमवार को भारत लौटे और प्रशंसकों ने नई दिल्ली और पंजाब में उनका जोरदार स्वागत किया.