पाकिस्तान के पंजाब गवर्नर और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के मुखर नेता सलमान तासिर की मंगलवार को उनके अंगरक्षक ने राजधानी में गोली मारकर हत्या कर दी.
46 वर्षीय तासिर इस्लामाबाद के आलीशान सेक्टर एफ 6/3 तीन इलाके के बाजार में अपनी कार में सवार हो रहे थे जब पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मी ने काफी नजदीक से उन्हें अपनी पिस्तौल से गोली मार दी. तासिर के प्रवक्ता ने फारूख शाह ने कहा कि गवर्नर को तत्काल पालिक्लीनिक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
अधिकारियों ने कहा कि तासिर को कम से कम नौ गोलियां लगी थी और उनकी गर्दन और छाती में गंभीर जख्म हो गये थे. चिकित्सकों ने उनको बचाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन अंतत: उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने तासिर पर हमला करने वाले सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है और वे उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गये हैं. पुलिस ने बाजार में छह और लोगों को हिरासत में लिया है.