सरहद पार से आत्मधाती हमलावरों का एक जत्था हिंदुस्तान में दाखिल होने को तैयार है. ये हमलावर कम उम्र के नौजवान हैं. ये ख़ुलासा पंजाब के अटारी में पकड़े गए एक 18 साल के नौजवान ने किया है.
बीएसएफ़ ने जिस नौजवान को पकड़ा है वो ख़ुद को पाकिस्तान के उसी गांव का बता रहा है, जहां का रहने वाला कसाब है. बीएसएफ़ के मुताबिक ये युवक इलाके की रेकी करने के इरादे से इधर आया था. युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे आत्मघाती हमला करने की ट्रेनिंग दी गई है. उसी की तरह 7 और आत्मघाती हमलावर सरहद पार करने की ताक में हैं.