रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन के बैंक खाते में कुल 179,612 डॉलर की राशि है. रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने यह खुलासा किया है.
सूत्रों के अनुसार आयोग ने कहा है कि पुतिन ने बीते चार साल में करीब पांच लाख डॉलर कमाए हैं. रूस में मार्च 2012 में प्रधानमंत्री चुनाव हैं और पुतिन अपने तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतरेंगे. पुतिन चुनाव लड़ेंगे इसलिए उनकी वित्तीय जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं.
'रोसियस्काया गजेता' दैनिक के मुताबिक पुतिन ने बीते चार साल में 554,744 डॉलर कमाए. इनमें उनकी तनख्वाह, बैंक में जमा पैसे पर मिलने वाला ब्याज व शेयरों से होने वाली कमाई शामिल है. उनकी सम्पत्ति में एक सार्वजनिक गैराज, मास्को में 153 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला अपार्टमेंट, सेंट पीटर्सबर्ग का 77 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला अपार्टमेंट व 1,500 वर्ग मीटर क्षेत्र का प्लॉट शामिल हैं. पुतिन की पत्नी ल्यूदमिला के चार बैंक खातों में 261,541 डॉलर राशि जमा है.