सत्तारूढ़ बीजद से अपने निलंबन की घोषणा के चार महीने बाद राज्यसभा सदस्य प्यारी मोहन महापात्र ने 'ओडिशा जन मोर्चा' के गठन की घोषणा की. हालांकि उनका दावा है कि यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है और इसका काम पुरानी पार्टी में सुधार लाना है.
महापात्र ने कहा, ‘ओडिशा जन मोर्चा का गठन हो रहा है. यह राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक फ्रंट है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी.’
गौरतलब है कि उन्हें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विदेश में रहने के दौरान उनके खिलाफ विद्रोह की कथित कोशिश के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.