scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 6. 3 तीव्रता का भूकंप आया

उत्तरी पाकिस्तान में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. एक सप्ताह में देश में यह दूसरा बड़ा भूकंप था लेकिन इससे जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तरी पाकिस्तान में आज 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. एक सप्ताह में देश में यह दूसरा बड़ा भूकंप था लेकिन इससे जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

मौसम विभाग के अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद ने बताया कि भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 89 किमी की गहराई पर था.

भूकंप का झटका सुबह करीब सात बज कर 45 मिनट पर इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पेशावर आदि शहरों में कम से कम दस सेकंड तक महसूस किया गया.

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के मरदान, मालाकंद चरसद्दा और स्वात तथा अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाले कबायली इलाके में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि दहशत के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

19 जनवरी को दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान, दुबई और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भूकंप महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 थी.

Advertisement

इसकी वजह से करीब 200 कच्चे मकान ढह गए और दिल का दौरा पड़ने से दो महिलाओं की मौत हो गई.

कश्मीर क्षेत्र में अक्तूबर 2005 में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे 70,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement