राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन संबंधी कैग रिपोर्ट के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हटाये जाने की मांग कर रहे भाजपा और उत्तरप्रदेश में कथित फर्जी मुठभेड मामले पर सपा के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्य अपने अपने स्थान से उत्तरप्रदेश में कथित फर्जी मुठभेड़ मामले से संबंधित समाचारपत्र में प्रकाशित खबरों की प्रति लहराने लगे. सपा सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने लगे.
दूसरी ओर, भाजपा सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन संबंधी कैग रिपोर्ट के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हटाये जाने की मांग कर रहे थे.
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया. लेकिन, भाजपा और सपा सदस्यों ने आसन के समीप नारेबाजी करना जारी रखा.
शोर शराबा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने प्रश्नकाल कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया.