पिछले साल 13 जुलाई को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में महाराष्ट्र ATS ने जिस आनन-फानन में केस को सुलझाने का दावा किया उसने ATS की थ्योरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों की माने तो मंत्रालय ने महाराष्ट्र एटीएस से जवाब मांगा है.
देखें जब धमाकों से दहली थी मुंबई
दरअसल दिल्ली पुलिस तफ्तीश में जिस नकी अहमद नाम के शख्स की मदद ले रही थी महाराष्ट्र एटीएस ने उसे धमाकों में शामिल बताया है.
कहीं ऐसा तो नहीं कि महाराष्ट्र ATS का ये खुलासा दो एजेंसियों की लड़ाई का नतीजा है. क्योंकि दिल्ली पुलिस काफी समय से महाराष्ट्र एटीएस की जानकारी के बगैर नकी की मदद से मुंबई में तफ्तीश कर रही थी.
देखें कैसे धमाकों के बाद फिर वापस पटरी पर लौटी जिंदगी
नकी अहमद के भाई ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र ATS उसके भाई को फंसा रही है. उसने यह भी कहा है कि जांच एजेंसियों में तालमेल की कमी है क्योंकि एक ओर वो दिल्ली पुलिस की मदद कर रहा थो तो दूसरी ओर महाराष्ट्र ATS ने उसे उसी केस में गिरफ्तार कर लिया.
नकी के भाई ने कहा, ‘स्पेशल सेल ने हमसे मदद करने को कहा और हमने स्पेशल सेल की मदद की. आज हमारे साथ यह खेल खेला गया. नकी को 9 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है.’