scorecardresearch
 

13/7 ब्लास्ट सुलझाने के ATS के दावे पर सवालिया निशान

पिछले साल 13 जुलाई को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में महाराष्ट्र ATS ने जिस आनन-फानन में केस को सुलझाने का दावा किया उसने ATS की थ्योरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों की माने तो मंत्रालय ने महाराष्ट्र एटीएस से जवाब मांगा है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र ATS प्रमुख
महाराष्ट्र ATS प्रमुख

पिछले साल 13 जुलाई को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में महाराष्ट्र ATS ने जिस आनन-फानन में केस को सुलझाने का दावा किया उसने ATS की थ्योरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों की माने तो मंत्रालय ने महाराष्ट्र एटीएस से जवाब मांगा है.

Advertisement

देखें जब धमाकों से दहली थी मुंबई
दरअसल दिल्ली पुलिस तफ्तीश में जिस नकी अहमद नाम के शख्स की मदद ले रही थी महाराष्ट्र एटीएस ने उसे धमाकों में शामिल बताया है.

कहीं ऐसा तो नहीं कि महाराष्ट्र ATS का ये खुलासा दो एजेंसियों की लड़ाई का नतीजा है. क्योंकि दिल्ली पुलिस काफी समय से महाराष्ट्र एटीएस की जानकारी के बगैर नकी की मदद से मुंबई में तफ्तीश कर रही थी.
देखें कैसे धमाकों के बाद फिर वापस पटरी पर लौटी जिंदगी

नकी अहमद के भाई ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र ATS उसके भाई को फंसा रही है. उसने यह भी कहा है कि जांच एजेंसियों में तालमेल की कमी है क्योंकि एक ओर वो दिल्ली पुलिस की मदद कर रहा थो तो दूसरी ओर महाराष्ट्र ATS ने उसे उसी केस में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

नकी के भाई ने कहा, ‘स्पेशल सेल ने हमसे मदद करने को कहा और हमने स्पेशल सेल की मदद की. आज हमारे साथ यह खेल खेला गया. नकी को 9 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है.’

Advertisement
Advertisement