कर्नाटक के सीमाई इलाकों में रह रहे मराठी भाषियों को कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के आरोप में राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शिवसेना सदस्यों और गृह मंत्री पी चिदंबरम के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया.
सदन की बैठक शुरू होने पर दिवंगत पूर्व सदस्य राज बहादुर गौड़ को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का ऐलान किया, शिवसेना सदस्यों ने कर्नाटक के सीमाई इलाकों में रह रहे मराठी भाषियों को कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने का मुद्दा उठाया.
सदन में शिवसेना के नेता मनोहर जोशी ने कहा कि कर्नाटक सरकार मराठी भाषियों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है और उसे बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.