महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने रविवार को दिवंगत पत्रकार ज्योतिर्मय डे के परिवार के सदस्यों से घाटकोपर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. डे की शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
पाटिल ने पत्रकार के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और उन्हें आश्वस्त कराया कि सरकार दोषियों को पकड़ने के लिये सभी कोशिशें करेगी. उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी दोषियों को पकड़ने के लिये तेजी से कदम उठाने को कहा.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रजनीश सेठ भी इस मौके पर मौजूद थे. राकांपा सांसद संजय पाटिल ने भी डे के परिजनों से मुलाकात की.