आपका कर्ज महंगा होने जा रहा है. रिज़र्व बैंक ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट दोनो बढ़ा दिए है. रेपो रेट एक चौथाई फिसदी बढ़ाकर 6 फिसदी कर दिया गया है, जबकि रिवर्स रेपो रेट आधा फीसदी बढाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
रिज़र्व बैंक ने सीआरआऱ यानी कैश रिज़र्व रेशियो में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है. रिज़र्व बैंक ने पिछले एक साल में ये पांचवी बार बढ़ोतरी की है.
रिज़र्व बैंक का मानना है कि महंगाई को काबू करने के लिए ये कदम उठाना ज़रूरी है. इस बढ़ोतरी के बाद ये साफ है कि आने वाले दिनों आपका होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन सभी महंगे हो जाएंगे. देखने वाली बात ये है कि खाने पीने के सामानों की महंगाई दर अभी भी 15 फीसदी से ऊपर बनी हुई है, जोकि सरकार के लिए गंभीर चुनौती है.