scorecardresearch
 

सिटीबैंक धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू की रिजर्व बैंक ने

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिटीबैंक की गुड़गांव शाखा में 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू की है और वह इस बारे में शीघ्र ही बयान जारी करेगा.

Advertisement
X

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिटीबैंक की गुड़गांव शाखा में 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू की है और वह इस बारे में शीघ्र ही बयान जारी करेगा.

Advertisement

केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक जी गोपालकृष्णा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, किसी भी बैंक में धोखाधड़ी होने पर हम उसकी अनदेखी नहीं कर सकते. रिजर्व बैंक द्वारा सिटी बैंक में धोखाधड़ी की जांच संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि सिटीबैंक में घपला कैसे हुआ और इसके प्रभाव क्या हैं, को देखना भी रिजर्व बैंक के काम में है.

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि रिजर्व बैंक ने सिटी बैंक धोखाधड़ी मामले में कदम उठाया है. गोपालकृष्णा ने कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर या डिप्टी गवर्नर इस बैंक घपले के बारे में शीघ्र ही वक्तव्य जारी करेंगे. वे वित्तीय समावेशी कार्य्रकम में शामिल होने के लिए यहां आए थे.

उन्होंने कहा, 'बैंक से जुड़े किसी भी सौदे से हमारा सम्बंद्ध है. संभवत: रिजर्व बैंक गवर्नर या डिप्टी गवर्नर इस बारे में वक्तव्य देंगे.' सिटीबैंक की गुड़गांव शाखा में 300 करोड़ रुपये की धोखधड़ी का मामला सामने आया है. इस संबंध में बैंक के संपर्क प्रबंधक शिवराज पुरी को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

आरोप है कि पुरी ने बड़े (एचएनआई) ग्राहकों को बड़ी रिटर्न के दावे के साथ निवेश उत्पाद बेचे थे. पुलिस का कहना है कि उक्त राशि में से 200 करोड़ रुपये हीरो ग्रुप सहित अन्य कंपनियों से हैं जबकि 100 करोड़ रुपये व्यक्तिगत खाताधारकों के हैं. ग्रुप के बयान में कहा गया है कि हीरो ग्रुप की कुछ फर्में भी इस धोखाधड़ी की चपेट में आई हैं जो सिटीबैंक की गुड़गांव शाखा में हुआ. इसके अनुसार जांच चल रही है जिसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement