अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने गुरुवार को कहा कि निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने उसके डाटा केंद्र के निर्माण और संचालन के लिए 1,400 करोड़ रुपये का ठेका दिया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ठेके की अवधि 15 सालों की है. पहला चरण 12 महीने में पूरा होगा और पूरा डाटा केंद्र 24 महीने में बन कर तैयार हो जाएगा. यह नया क्लाउड केंद्र भी होगा.
रिलायंस के पास इस वक्त दुनिया भर में 21 डाटा केंद्र हैं. इनमें से नौ भारत में हैं. कंपनी ने कहा कि वह भारत में हर साल एक नया डाटा केंद्र बना रही है.