अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) ने चीन की हुआवेई टेक्नालाजीज को 20 लाख सीडीएमए हैंडसेट का आर्डर दिया है. इस आर्डर का अनुमानित मूल्य 340 करोड़ रुपये है.
कंपनी सूत्रों ने बताया कि इन हैंडसेट का उद्देश्य अपेक्षाकृत छोटे शहरों में मूल्य वर्धित सेवाओं का इस्तेमाल बढाना है. कंपनी अपनी ब्रिकी बढाने के लिए पहले से ही सम्बद्ध वैस की पेशकश करेगी. उन्होंने बताया कि इन हैंडसेट की कीमत 1,700 से 1,950 रुपये के बीच होगी.
आरकाम के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी ने हुआवेई को सीडीएमए हैंडसेटों का बड़ा आर्डर दिया है. उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया. कंपनी ने सीडीएमए कारोबार को बढाने की योजना के तहत यह कदम उठाया है.