बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बूढ़ा तोता हो गये हैं और अब केवल प्रवचन कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बूढ़ा तोता हो गये हैं. केवल प्रवचन कर रहे हैं. वह (लालू) बूढ़े हो गये हैं और थक गये हैं. अब आंदोलन की ताकत उनमें नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री और मुझमें जिस प्रकार 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में जनता के बीच जाने की क्षमता है, लालू प्रसाद को गर्मी बर्दाश्त नहीं होती. वह अब शाम को जनता के बीच जाने की बात कह रहे हैं.’
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को केवल औपचारिकता बताते हुए मोदी ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग से प्राप्त मान्यता समाप्त होने से बचाने के लिए लालू ने औपचारिकता के तौर पर बैठक की. कार्यकारिणी की बैठक में राजद के तीन सांसदों ने बहिष्कार किया और यहां तक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल नहीं हुईं.’