बिहार में गन्ना उद्योग जगत को एथेनॉल निर्माण से रोक लगाने के लिए केंद्र के खिलाफ आरोप लगाकर बार बार कथित बयानबाजी के लिए राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि केंद्र की नीतियों के कारण कोल लिंकेज नहीं देने से उर्जा क्षेत्र और प्रतिबंध नहीं उठाने के कारण गन्ना उद्योग से एथेनाल उत्पादन में एक लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश प्रभावित हो रहा है.
राजद सांसद जगदानंद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों मामलों में मुख्यमंत्री गलत बयान दे रहे हैं. ये धारणा गलत है. एथेनॉल के उत्पादन के प्रयास में बिहार में खाद्यान्न का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है. दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार कभी भी खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं रहा है. गन्ना आधारित एथेनाल उद्योग को बढावा देने के प्रयास में कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. खाद्यान्न उत्पादन प्रभावित हो सकता है.