scorecardresearch
 

राज्यसभा में जातीय पंचायत पर प्रतिबंध की मांग

राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने जातीय पंचायत पर प्रतिबंत लगाने की मांग करते हुए कहा कि हाल ही में राजस्थान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने ऐसी ही एक पंचायत के आदेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X

राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने जातीय पंचायत पर प्रतिबंत लगाने की मांग करते हुए कहा कि हाल ही में राजस्थान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने ऐसी ही एक पंचायत के आदेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

भाजपा के ललित किशोर चतुर्वेदी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्थान के करौली जिले के बाजनकला गांव में एक जातीय पंचायत ने अवैधानिक संबंध को लेकर एक परिवार पर 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. इससे परेशान परिवार ने ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी.

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हरियाणा में भी ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें तथाकथित पंचायतों के फैसलों के कारण लोगों की जान चली गयी.

उन्होंने ऐसे पंचायतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए केंद्र और राज्यों से इस संबंध में कारगर कदम उठाने की आवश्यकता जतायी. उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायतों पर रोक लगनी चाहिए तथा इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement