कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अन्ना हजारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के बिना जीरो हैं.
इंदौर दौरे पर आए सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि अन्ना हजारे के राजनीतिक दल बनाने के फैसले का वह स्वागत करते हैं और उन्हें नया दल बनाए जाने का इंतजार है.
उन्हें आशंका है कि अन्ना हिमाचल, गुजरात व कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि संघ के बिना अन्ना जीरो हैं.
अन्ना हजारे ने कहा था कि चुनाव में एक उम्मीदवार पर 15 से 20 करोड़ रुपये खर्च होते हैं. उनकी इस बात का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि इतनी राशि खर्च करने वाले ईमानदार उम्मीदवार अन्ना कहां से लाएंगे.