प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार की टिप्पणी का मसला धीरे-धीरे और तूल पकड़ रहा है. अब आरएसएस ने नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि क्या यह बात नीतीश बताएंगे कि प्रधानमंत्री को सेक्यूलर होना चाहिए? मोहन भागवत ने लगे हाथों नीतीश से यह पूछा है कि क्या पहले के प्रधानमंत्री सेक्यूलर नहीं थे?
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि लोकसभा के 2014 के चुनावों में देश के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष छवि का होना चाहिए. इतना ही नहीं, मंगलवार को उन्होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि स्वर्णिम शब्द दोहराए नहीं जाते.
संघ की ताजा टिप्पणी को सियासी हलकों में नरेंद्र मोदी के बचाव के तौर पर देखा जा रहा है. यह देखा जाना अभी बाकी है कि यह मामला आगे क्या-क्या रंग दिखाता है.