scorecardresearch
 

RSS प्रमुख ने नीतीश पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री पद की उम्‍मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार की टिप्‍पणी का मसला धीरे-धीरे और तूल पकड़ रहा है. अब आरएसएस ने नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

प्रधानमंत्री पद की उम्‍मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार की टिप्‍पणी का मसला धीरे-धीरे और तूल पकड़ रहा है. अब आरएसएस ने नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कड़ी टिप्‍पणी करते हुए कहा है कि क्‍या यह बात नीतीश बताएंगे कि प्रधानमंत्री को सेक्‍यूलर होना चाहिए? मोहन भागवत ने लगे हाथों नीतीश से यह पूछा है कि क्‍या पहले के प्रधानमंत्री सेक्‍यूलर नहीं थे?

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि लोकसभा के 2014 के चुनावों में देश के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार धर्मनिरपेक्ष छवि का होना चाहिए. इतना ही नहीं, मंगलवार को उन्‍होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि स्वर्णिम शब्द दोहराए नहीं जाते.

संघ की ताजा टिप्‍पणी को सियासी हलकों में नरेंद्र मोदी के बचाव के तौर पर देखा जा रहा है. यह देखा जाना अभी बाकी है कि यह मामला आगे क्‍या-क्‍या रंग दिखाता है.

Advertisement
Advertisement