बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने रुख पर कायम है. संघ के ताजा बयान से ये साफ हो गया है कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर फिलहाल कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करने वाला. हालांकि संघ ने ये भी साफ कर दिया है कि नितिन गडकरी पर कानून के अंतर्गत ही जांच होनी चाहिए और अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
चेन्नई में संघ की कार्यकारी परिषद की तीन दिनों की बैठक के दौरान संयुक्त सचिव दत्तात्रेय ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसे कानून के मुताबिक ही सजा मिलनी चाहिए.
दत्तात्रेय ने कहा कि आरएसएस किसी व्यक्ति विशेष का पक्ष नहीं ले रहा और न ही वह भ्रष्टाचार के मामले पर अलग मापदंड अपना रहा है.