राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रवक्ता राम माधव का कहना है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने आम लोगों की तरह अन्ना हजारे और बाबा रामदेव का समर्थन किया और वह लालकृष्ण आडवाणी की आगामी रथ यात्रा का भी समर्थन करेंगे.
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ लोगों ने अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के आंदोलनों के पीछे आरएसएस का हाथ बताकर लोगों को ‘असल मुद्दे’ से भटकाने की कोशिश की थी.
यह आरोप लगाते हुए आरएसएस के प्रवक्त राम माधव ने संवाददाताओं से कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने देश के आम लोगों की तरह उनका समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत अन्ना हजारे और बाबा रामदेव को लोगों का समर्थन उनकी कुण्ठा का नतीजा है.
एक व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा, ‘सत्तारूढ़ लोगों ने पूर्वानुमानित तरीके से व्यवहार किया. असल मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने इन आंदोलनों के लिए आरएसएस को दोषी ठहराना शुरू कर दिया.’