scorecardresearch
 

इतिहास से सबक लें भारत-पाक: हिना रब्‍बानी

भारत और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रियों की बैठक यहां हुई. हैदराबाद हाउस में भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्‍णा ने पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार का स्‍वागत किया.

Advertisement
X
हिना रब्बानी
हिना रब्बानी

Advertisement

भारत और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रियों की बैठक यहां हुई. हैदराबाद हाउस में भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्‍णा ने पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार का स्‍वागत किया. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर आपसी रिश्‍तों को मजबूत करने का इशारा किया. इससे पहले हिना ने आज भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी से भी मुलाकात की.

हिना ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता शुरू होने से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए एक बार फिर से कहा कि दोनों देशों को इतिहास से सबक लेना चाहिए. पाकिस्तान की सबसे कम उम्र की विदेश मंत्री हिना दो दिनों के दौरे पर मंगलवार की दोपहर भारत पहुंचीं. 

भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता: उठा 26/11 का मुद्दा

पाकिस्तान की युवा विदेशमंत्री हिना रब्बानी पहली बार भारत पहुंची तो ताजी हवाओं ने सबसे पहले उनका इस्तकबाल किया. फिर वो अधिकारियों से मिली.

Advertisement

कौन हैं हिना रब्बानी खार?

पाक विदेशमंत्री ने सधी हुई राजनयिक भाषा में दोनो देशों की संभावनाओं का मतलब भी समझाया. पर विदेश मामलों के जानकार उनकी इस तय शैली की राजनयिक भाषा में कुछ भी नया नहीं पा रहे हैं. उसपर पाक विदेशमंत्री ने भारत पहुंचने के बाद हुर्रियत नेताओं से मुलाकात कर ली तो डिप्लोमेसी के पंडितों ने साफ कह दिया कि चेहरा बदला है पर नीति पुरानी है. बदलाव चाहिए तो नए चेहरे से काम नहीं चलेगा सोच बदलनी होगी.

गिलानी की पसंद है हिना रब्‍बानी खार

तनाव छांटने और भरोसा बढ़ाने के लिए तय यात्रा की शुरुआत ही तनाव के साथ हो रही है ऐसे में मुलाकात को महज रस्मी होने से बचाने के लिए पाकिस्तानी विदेशमंत्री को अपनी तय सीमा में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Live TV

Advertisement
Advertisement