उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी कागजातों के आधार पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन करवाने वाले गिरोह को पकड़ा और उसके दो सदस्यों से एक कम्प्यूटर सेट तथा 33 रजिस्ट्रेशन फार्म्स सहित ट्रैक्टर एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं.
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे में कुछ लोग चोरी के वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. एसओ सुभाष सिंह ने छाता कस्बे में दबिश देकर बाबू तथा सुशील को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे यह काम पिछले कई सालों से कर रहे थे. इनमें से सुशील कम्प्यूटर से फर्जी आरसी आदि बनाता था. बताया जाता है कि इनके पास से मिले वाहन भी चोरी के थे जिन्हें फर्जी कागजात तैयार कर वह बेचने की तैयारी में थे.