जापान के नष्ट हुए परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से निकल रहे रेडियोधर्मी विकिरण की मामूली मात्रा शनिवार को कैलीफोर्निया तक पहुंच गयी है.
अमेरिका के ऊजा मंत्रालय और पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी ने आज एक संयुक्त बयान में यह बात कही है. इनके अनुसार यह विकिरण परमाणु समस्थानिक (आइसटोप) ‘जेनन-133’ के स्तर का है और यह ‘सुरक्षित सीमा’ के भीतर है जिससे कोई बड़ा खतरा नहीं है.
बयान में कहा गया है कि जापान में हुए हादसे के बाद इस स्तर के विकिरण के फैलने की उम्मीद पहले से ही थी और इतनी मात्रा सामान्य तौर पर सूर्य और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से भी मिल जाती है.