scorecardresearch
 

नीतीश ने पटना में रेडियो टैक्सी की शुरुआत की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में हरी झंडी दिखाकर रेडियो टैक्सी की शुरुआत की. पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद से पर्यटकों की सुविधा के लिए नीतीश ने रेडियो टैक्सी की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में हरी झंडी दिखाकर रेडियो टैक्सी की शुरुआत की. पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद से पर्यटकों की सुविधा के लिए नीतीश ने रेडियो टैक्सी की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की.

Advertisement

इस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बस एवं टैक्सी परिचालन की पहल की है.

उन्होंने बताया कि लोक-निजी भागीदारी के तहत 30 आधुनिक वाल्वो बसों का परिचालन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसमें प्रति बस अधिकतम 20 लाख रुपये की सब्सिडी परिचालन एजेंसी को दी जाएगी.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि दो एजेंसियों ली. वे. और फ्लीटेक्स द्वारा संचालित की गई रेडियो टैक्सी सेवा पटना शहर के अंदर और पटना शहर के बाहर पर्यटकों को टैक्सी सेवा उपलब्ध करायेगी.

उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में इन एजेंसियों द्वारा पचास रेडियो टैक्सी की सेवा उपलब्ध करायी जा रही है जो कि जीपीएस से लैस रहेंगे ताकि इनकी ट्रैकिंग की जा सके.

Advertisement

पिंटू ने बताया कि इन रेडियो टैक्सी का किराया क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड के जरिए भी दिया जा सकता है.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement