बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में हरी झंडी दिखाकर रेडियो टैक्सी की शुरुआत की. पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद से पर्यटकों की सुविधा के लिए नीतीश ने रेडियो टैक्सी की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की.
इस सेवा के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बस एवं टैक्सी परिचालन की पहल की है.
उन्होंने बताया कि लोक-निजी भागीदारी के तहत 30 आधुनिक वाल्वो बसों का परिचालन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसमें प्रति बस अधिकतम 20 लाख रुपये की सब्सिडी परिचालन एजेंसी को दी जाएगी.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि दो एजेंसियों ली. वे. और फ्लीटेक्स द्वारा संचालित की गई रेडियो टैक्सी सेवा पटना शहर के अंदर और पटना शहर के बाहर पर्यटकों को टैक्सी सेवा उपलब्ध करायेगी.
उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में इन एजेंसियों द्वारा पचास रेडियो टैक्सी की सेवा उपलब्ध करायी जा रही है जो कि जीपीएस से लैस रहेंगे ताकि इनकी ट्रैकिंग की जा सके.
पिंटू ने बताया कि इन रेडियो टैक्सी का किराया क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड के जरिए भी दिया जा सकता है.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार भी उपस्थित थे.