स्पेन के रफेल नडाल ने अपना पहला अमेरिकी ओपन खिताब जीत लिया है. उन्होंने तीन घंटे 43 मिनट चले मैच में नोवाक जोकोविच को हराकर यह खिताब जीता. नडाल ने 6-4, 5-7, 6-4, 6-2 से मैच जीता.
जोकोविच ने इस मुकाबले को एकतरफा तो नहीं होने दिया लेकिन उनमें वह बात भी नजर नहीं आई जो रोजर फेडरर के खिलाफ सेमीफाइनल में दिखाई दी. पहला सेट 4-6 से हारने के बाद सर्बियाई जोकोविच ने नडाल को कड़ी टक्कर दी.