scorecardresearch
 

पुणे फायरिंग केस: पीडि़तों से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में मावल में हाल में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों और इस घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में मावल में हाल में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों और इस घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी हवाई अड्डे से गुरुवार तड़के सीधे मावल समेत अन्य गांवों का दौरा करने पहुंचे. उनकी यात्रा का कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था.

पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा किसानों पर की गई गोलीबारी में तीन किसान मारे गए थे जबकि कई अन्य घायल हुए थे. ये किसान पाइपलाइन परियोजना को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि राहुल मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात के बाद एक अस्पताल गए जहां गोलीबारी की घटना में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप कार्णिक ने राहुल की यात्रा की न तो पुष्टि की और न ही उसका खंडन किया. पुणे नगर कांग्रेस अध्यक्ष अभय छाजड़ ने कहा कि उन्हें राहुल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement