scorecardresearch
 

राहुल इंटरनेशनल नेता, इटली से भी लड़ सकते हैं चुनाव: मोदी

राहुल गांधी को राष्ट्रीय कद का नेता ओर नरेन्द्र मोदी को राज्य स्तरीय नेता बताये जाने के कांग्रेस के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि राहुल एक ‘अंतरराष्ट्रीय नेता’ हैं और वह इटली से भी चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

Advertisement

राहुल गांधी को राष्ट्रीय कद का नेता ओर नरेन्द्र मोदी को राज्य स्तरीय नेता बताये जाने के कांग्रेस के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि राहुल एक ‘अंतरराष्ट्रीय नेता’ हैं और वह इटली से भी चुनाव लड़ सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी मूल का होने के मुद्दे को भाजपा के इस कद्दावर नेता ने अपनी 62वीं वर्षगांठ पर फिर से हवा दी है. उन्होंने गुजरात में होने वाले चुनाव के मद्देनजर अपनी एक माह तक चलने वाली प्रचार यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की और कहा कि उन्हें राज्य का एक क्षेत्रीय नेता होने पर गर्व है.

अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम पर कड़ा विरोध जता चुके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने गुजरात समकक्ष को बधाई दी और उनके लंबे जीवन की कामना की. उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी-नीतीश की तनातनी का नया दौर शुरू हो सकता है.

Advertisement

मोदी ने राजकोट में स्वामी विवेकानन्द युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हाल में कांग्रेस के एक नेता ने यह बयान दिया है कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता है और मैं एक क्षेत्रीय नेता हूं. मैं गुजरात का नेता होने के कारण प्रसन्न हूं लेकिन मैं राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता मानने की बात से सहमत नहीं हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे गुजरात का क्षेत्रीय नेता होने पर गर्व है. राहुल एक राष्ट्रीय नेता नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय नेता हैं. वह भारत के साथ साथ इटली से भी चुनाव लड़ सकते हैं.’ मोदी के इस बयान में राहुल की मां के विदेशी मूल का होने पर फिर एक बार से निशाना बनाया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने पिछले हफ्ते यह बयान इस सवाल के जवाब में दिया था कि क्या गुजरात का आगामी चुनाव ‘मोदी बनाम राहुल’ जंग होगी. अल्वी ने कहा था कि तुलना हो ही नहीं सकती क्योंकि राहुल कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हैं जबकि मोदी गुजरात के क्षेत्रीय नेता हैं. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी रविवार को राहुल को एक राष्ट्रीय जबकि मोदी को क्षेत्रीय नेता करार दिया था.

बिहार में भाजपा ने मोदी का जन्मदिन मनाया और पार्टी से राज्य के एक मंत्री ने अपने कार्यालय में केक काटा.

Advertisement

पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने नरेन्द्र मोदी फैंस एसोसिएशन के तत्वावधान में इस अवसर पर 62 किलोग्राम का एक केक काटा. सिंह पूर्व में प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मोदी की उम्मीदवारी का सार्वजनिक समर्थन कर चुके हैं.

संप्रग सरकार द्वारा लोगों को छले जाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया जो 2004 के कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र में किये गये थे.

मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘वर्ष 2004 में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात नौकरी देने के मामले में अव्वल है और उसकी भागीदारी 72 प्रतिशत है.’
मोदी ने कहा, ‘मैं संप्रग सरकार और उसके प्रधानमंत्री से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि यदि आप अपने वादे को पूरा नहीं कर सकते तो उसे करते ही क्यों है.क्या यह जनता को छलने के लिए किया जाता है.’ उन्होंने भारत में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की नीति भारतीय खुदरा कारोबारियों के लिए घातक साबित होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘संप्रग की भारत में विदेश व्यापार (खुदरा क्षेत्र में एफडीआई) की नीति घातक साबित होगी. गुजरात ने राज्य में खुदरा कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका विरोध किया है.’ उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और नरम रवैये की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘पिछले आठ सालों में सिंह ने केवल दो बार अपना सिर उठाया है. पहली बार जब उन्होंने अमेरिका के साथ परमाणु संधि की थी और दूसरी बार भारत में विदेशी व्यापार को इजाजत देते समय. दोनों ही दफा उन्होंने विदेशी सरकारों के हित के लिए काम किया.’ सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मोदी ने कई घोषणाएं की. इनमें जामनगर के विनचिय्या कस्बे को तालुका दर्जा प्रदान करना तथा राज्य सरकार के कार्यालयों में भर्ती के लिए आयु प्रतिबंध को 25 से बढ़ाकर 28 तथा 28 से बढ़ाकर 30 करने की घोषणाएं शामिल हैं.

Advertisement

युवा सम्मेलन में ओलंपिक पदक जीतने वाले गगन नारंग, क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, रवीन्द्र जड़ेजा, जयदेव शाह और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष निरंजन शाह युवा सम्मेलन में मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement