अपने ‘मिशन-2012’ को कामयाब बनाने में जुटे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शुक्रवार को खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का खुला समर्थन करते हुए इसकी सख्त मुखालिफत करने वाले विपक्ष को ‘किसान विरोधी’ करार दिया.
उत्तर प्रदेश के अपने पांच दिवसीय दौरे के चौथे दिन यहां आयोजित जनसभा में राहुल के तेवर सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रति काफी तल्ख रहे और उन्होंने इन दोनों ही दलों को जनविरोधी बताया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलना है तो राज्य में कांग्रेस की सरकार बनानी होगी, क्योंकि वह वर्तमान नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोचती है.
आलू उत्पादक पट्टी क्षेत्र में आयोजित जनसभा में किसानों के प्रति हमदर्दी जताते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में 60 प्रतिशत सब्जी खराब हो जाती है. हमने रिटेल में एफडीआई लाने की बात कही ताकि आलू की बर्बादी नहीं हो और किसान अपनी फसल को सही दामों पर बेच सके लेकिन विपक्षी दलों ने उसे रोक दिया, संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी. उन्होंने ऐसा इसलिये किया क्योंकि वे किसान विरोधी हैं.
राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं और इस हालत की जिम्मेदार सपा और बसपा समेत पिछले 20 साल के दौरान आई गैर कांग्रेसी सरकारें हैं. उन्होंने अपना एक अनुभव बताते हुए कहा कि छह साल का बच्चा तक यह जानता है कि उत्तर प्रदेश में उसका भविष्य अंधकारमय है.