scorecardresearch
 

शूटिंग में भी माहिर हैं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी

मंगलवार को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में थे. यहां राहुल गांधी ने छात्रों और प्रतियोगियों की मांग पर रायफल उठाकर गोली दागी और अचूक निशाना भी लगाया.

Advertisement
X

मंगलवार को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में थे. राहुल अमेठी के तीन दिनों के दौरे पर हैं. यहां राहुल का एक और रंग देखने को मिला.

Advertisement

एक मंडल स्तरीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान राहुल ने यह बता दिया कि वो सिर्फ जुबानी निशानेबाजी में ही माहिर नहीं हैं बल्कि वो एक कुशल निशानेबाज भी हैं. मीडिया को शूटर राहुल गांधी के इस कार्यक्रम से दूर रखा गया.

राहुल इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में हालियापुर स्थित बलदेव सिंह भाले सुल्तान परास्नातक कॉलेज में पहुंचे थे. यहां राहुल ने छात्रों और प्रतियोगियों की मांग पर रायफल उठाकर गोली दागी. और निशाना भी लगाया एकदम अचूक.

राहुल की पहली गोली ने ही निशाने को भेद दिया. राहुल के इस कारनामें पर तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा पूरा कॉलेज परिसर.

इससे पहले, अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राहुल एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में भी हिस्सा लिया और वहां उन्होंने आधे घंटे रुककर मैच का आनंद लिया. यहां उन्होंने वॉलीबॉल पर भी अपना हाथ आजमाया.

Advertisement

अपने अमेठी दौरे के दौरान राहुल ने बकरीद के त्योहार में भी शिरकत की और मुस्लिम भाईयों को त्योहार की मुबारकबाद भी दी.

Advertisement
Advertisement