मंगलवार को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में थे. राहुल अमेठी के तीन दिनों के दौरे पर हैं. यहां राहुल का एक और रंग देखने को मिला.
एक मंडल स्तरीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान राहुल ने यह बता दिया कि वो सिर्फ जुबानी निशानेबाजी में ही माहिर नहीं हैं बल्कि वो एक कुशल निशानेबाज भी हैं. मीडिया को शूटर राहुल गांधी के इस कार्यक्रम से दूर रखा गया.
राहुल इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में हालियापुर स्थित बलदेव सिंह भाले सुल्तान परास्नातक कॉलेज में पहुंचे थे. यहां राहुल ने छात्रों और प्रतियोगियों की मांग पर रायफल उठाकर गोली दागी. और निशाना भी लगाया एकदम अचूक.
राहुल की पहली गोली ने ही निशाने को भेद दिया. राहुल के इस कारनामें पर तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा पूरा कॉलेज परिसर.
इससे पहले, अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राहुल एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में भी हिस्सा लिया और वहां उन्होंने आधे घंटे रुककर मैच का आनंद लिया. यहां उन्होंने वॉलीबॉल पर भी अपना हाथ आजमाया.
अपने अमेठी दौरे के दौरान राहुल ने बकरीद के त्योहार में भी शिरकत की और मुस्लिम भाईयों को त्योहार की मुबारकबाद भी दी.