दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब पीड़ित परिवार के सदस्यों ने उनके खिलाफ नारेबाजी आरम्भ कर दी. विस्फोट में घायल हुए सबसे अधिक लोग इसी अस्पताल में भर्ती हैं.
राहुल जब अस्पताल में प्रवेश कर रहे थे तो गुस्साए पीड़ित परिवार के कुछ सदस्यों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. इसके तत्काल बाद सुरक्षा अधिकारियों ने राहुल को घेर लिया और उनका सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'राहुल ने अस्पताल में कम से कम 20 मिनट बिताए. इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हाल-चाल पूछा.' अधिकारी के मुताबिक राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 68 घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें से सात की हालत गम्भीर बताई गई है.
विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 76 घायल हुए हैं. अस्पताल से निकलने के बाद राहुल ने दिल्ली उच्च न्यायालय का भी दौरा किया और वहां घटनास्थल का मुआयना किया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, 'राहुल वहां कुछ देर रुके.'