scorecardresearch
 

राहुल ने किया यूपी की जनता का अपमान: गडकरी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के अन्य प्रदेशों में ‘भीख मांगने’ के लिये जाने सम्बन्धी हाल के बयान को अपमानजनक करार दिया.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के अन्य प्रदेशों में ‘भीख मांगने’ के लिये जाने सम्बन्धी हाल के बयान को अपमानजनक करार दिया.

Advertisement

गडकरी ने भाजपा नेताओं राजनाथ सिंह तथा कलराज मिश्र की अगुवाई वाली जन स्वाभिमान यात्राओं के सम्मेलन अवसर ‘विजय संकल्प समागम’ के मौके पर अपने सम्बोधन में कहा, ‘फूलपुर में कांग्रेस की रैली के दौरान राहुल ने जनता से कहा कि तुम लोग दूसरे प्रदेशों में भीख मांगने के लिये कब तक जाते रहोगे. यह प्रदेश की जनता का अपमान है.’

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश में कई दशकों तक कांग्रेस का शासन रहा और मौजूदा हालात के लिये यह पार्टी ही जिम्मेदार है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘आजादी के बाद पंडित नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक एक ही पार्टी और एक ही परिवार ने ही ज्यादातर समय तक देश पर शासन किया. राहुल को जवाब देना चाहिये कि उत्तर प्रदेश के लोगों की ऐसी हालत क्यों है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही देश में महंगाई और भुखमरी है और इसके लिये सपा तथा बसपा भी बराबर के जिम्मेदार हैं. गडकरी ने कहा, ‘ये पार्टियां केन्द्र में दोस्त हैं जबकि प्रदेश में एक-दूसरे से नूराकुश्ती कर रही हैं.’

गडकरी ने प्रदेश की मायावती सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में इस वक्त नवजवान, किसान, हिन्दू और मुस्लिम कोई भी खुश नहीं है. गडकरी ने कहा, ‘जब मायावती को लगा कि वह दोबारा सत्ता में नहीं आ सकेंगी तो उन्होंने राज्य के विभाजन का दांव खेल दिया.’

भाजपा अध्यक्ष गडकरी ने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों के गठन के पक्ष में है और केन्द्र में उसी के कार्यकाल में उत्तराखंड तथा छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिये कांग्रेस, सपा और बसपा समान रूप से जिम्मेदार हैं. गडकरी ने कहा, ‘वे राज्य के लिये घातक हैं और चुनाव में उनकी शिकस्त होना जरूरी है.’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर पांच साल के दौरान 50 लाख लोगों को रोजगार देने का एलान करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश को उन्नतिशील और खुशहाल राज्य बनाना चाहती है और उसने विकास की योजना तैयार कर रखी है. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है.

Advertisement

गडकरी ने कहा, ‘अब हम राम राज्य की स्थापना करना चाहते हैं जहां हर हाथ को काम मिले और प्रत्येक वर्ग को विकास का अवसर.’ उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को चुनाव के बाद स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो वह विपक्ष में बैठेगी और किसी अन्य पार्टी को समर्थन नहीं देगी. गडकरी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में घोटालों पर घोटाले उजागर हो रहे हैं और इस सरकार को मायावती तथा मुलायम सिंह यादव अपना समर्थन देकर बचा रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजनाथ सिंह और कलराज मिश्र की अगुवाई में पार्टी की जन स्वाभिमान यात्रा को अपार जनसमर्थन मिला है और पार्टी आगामी एक दिसम्बर से नया अभियान शुरू करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम एक से 15 दिसम्बर तक यूपी बचाओ भाजपा लाओ अभियान शुरू करेगी.’

राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को शांतिपुरुष बताने सम्बन्धी अपने बयान को वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आतंकवाद की धुरी कहे जाने वाले देश के प्रधानमंत्री को शांतिपुरुष कहा जाना न्यायसंगत नहीं है. सिंह ने राहुल गांधी से भी ‘भीख मांगने’ सम्बन्धी हाल के बयान को वापस लेने की मांग की.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने इस अवसर पर आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के मुकाबले मौजूदा बसपा सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की हालत और खराब हुई है. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों के मुखिया आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं और वे आखिर भ्रष्टाचार पर कैसे नियंत्रण करेंगे.

Advertisement
Advertisement