कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने पार्टी महासचिव राहुल गांधी को कांग्रेस और देश का भविष्य बताया है. अल्वी ने कहा, ‘राहुल गांधी हमारे नेता हैं वह कांग्रेस पार्टी का भविष्य हैं, देश का भविष्य हैं. आने वाले समय में कांग्रेस उनके नेतृत्व में और ज्यादा मजबूत होगी.’
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें
|
अल्वी ने कहा, ‘राहुल आज भी हमारे नेता हैं. कांग्रेस पार्टी के भविष्य हैं, देश का भविष्य हैं.’ वीरभूम जिले में अपने पैतृक निवास पर दुर्गा पूजा समारोह के दौरान प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस भविष्य के नेता के रूप में नया चेहरा पेश करने की भाजपा की पहल का अनुसरण करेगी, कहा, ‘हम हमेशा से नये नेतृत्व के पक्ष में हैं. राहुल गांधी हमारे नये नेता बनने जा रहे हैं.’
मुखर्जी के इस बयान को ऐसे में महत्वपूर्ण माना जा रहा है जब कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को भविष्य का नेता और भावी प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन किया है. कांग्रस प्रवक्ता से जब यह पूछा गया कि क्या राहुल गांधी 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह का फैसला नहीं करती. अभी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं और चुनाव में अभी तीन साल का समय है.