समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि वह गत दो वर्षों तक लोकसभा में चुप्पी साधे रहे जब देश कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहा था.
सपा महासचिव मोहन सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'जो भी भारतीय राजनीति को समझता है वह यही कहेगा कि देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके मद्देनजर राहुल गांधी में देश के नेतृत्व की क्षमता नहीं है.' सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षो में राहुल गांधी लोकसभा में चुप्पी साधे बैठे रहे जबकि कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई.
उन्होंने कहा, 'गत दो वर्षों में हमें एक भी मौका नहीं मिला जब हम यह सुन पाते कि कई समस्याओं का सामना कर रहे देश से जुड़े संवेदनशील मसले पर राहुल ने संसद में अपना विश्लेषण रखा हो. जब किसी ने उन्हें बोलते हुए नहीं सुना है, कैसे कोई कह सकता है कि उसके हाथों में देश सुरक्षित है.'