कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी सरकार में शामिल नहीं हो रहे हैं. बुधवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री निवास पर उनसे मुलाकात की जिसके बाद ये खबर आई. प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली.
मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की खबरों के बीच माना जा रहा था कि राहुल गांधी सरकार में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इन संभावनाओं पर विराम लग गया है.
20 अक्टूबर से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की आशंका है. इससे पहले राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी से भी मुलाकात की.
राष्ट्रपति से मिले मनमोहन, मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. यह मुलाकात कैबिनेट में संभावित फेरबदल को लेकर हुई है. संभवत: शुक्रवार तक कैबिनेट में फेरबदल किया जा सकता है.