मंत्रिमंडल में राहुल गांधी को शामिल किए जाने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि यह युवा सांसद किसी पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं और वह जमीनी स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.
पायलट ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता वह (राहुल गांधी) किसी पद की दौड़ में शामिल हैं. देश की जनता उनके साथ है.’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी उन लोगों में शामिल हें जो किसी पद की दौड़ में नहीं होते. वह पार्टी में बने रहना चाहते हैं लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है.’
रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की संभावना के मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आई है. इस फेरबदल के तहत मंत्रिमंडल में राहुल गांधी सहित कुछ अन्य नये चेहरों के शामिल किए जाने और कुछ मंत्रियों को बाहर करने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
पायलट ने कहा, ‘यदि देश में कोई नेता है, जो लोगों से जुड़ा हुआ है, जिसने गरीब, दलित, पिछड़ों और खास तौर पर देश के दूर दराज में रहने वाले युवाओं के साथ एक भावनात्मक संबंध बनाया है तो वह राहुल गांधी हैं.’