कांग्रेस महासचिव एवं सांसद राहुल गांधी ने असम के लोगों का आह्वान किया कि वे तरुण गोगोई को लगातार तीसरी बार असम का मुख्यमंत्री बनायें ताकि वह पिछले 10 वर्ष के दौरान शुरू किये गए शांति और विकास के अच्छे कार्य को आगे भी जारी रखा जा सके.
गांधी ने कामरूप (ग्रामीण) जिले के चायगांव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रकीबुद्दीन अहमद के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘गोगोई यदि दोबारा असम में सत्ता में आये तो राज्य को लाभ होगा क्योंकि वह विकास और शांति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.’
उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस वर्ष 2001 और केंद्र में वर्ष 2004 से शासन में है और पार्टी जहां पर सत्ता में होती है वह वहां पर आमजनता, गरीबों और पिछड़ों की सरकार मुहैया कराने के नियम का पालन करती है. गांधी ने कहा, ‘दस वर्ष पहले असम गणपरिषद राज्य में सत्ता में थी जिस दौरान यहां पर न तो शांति थी और न ही विकास हो रहा था और उसका दावा था कि शांति के बिना कोई विकास नहीं हो सकता लेकिन गत 10 वर्ष के दौरान गोगोईजी ने असम में शांति और विकास दोनों स्थापित किया है.’
उन्होंने कहा कि असम गणपरिषद के शासन काल में सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन नहीं मिलते थे, कोई सड़क नहीं थी और विकास दर केवल दो प्रतिशत था लेकिन कांग्रेस के पिछले दस वर्ष के शासन के दौरान न केवल सरकरी कर्मचारियों को समय पर वेतन सुनिश्चित हुआ बल्कि 25 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ और विकास दर भी आठ प्रतिशत तक पहुंच गई.