scorecardresearch
 

दलित संगठन की मांग, दलित लड़की से शादी करें राहुल गांधी

दलितों के एक राष्ट्रीय संगठन ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के दलित समुदाय के लोगों के घर रात गुजारकर भोजन करने पर सवाल उठाते हुए इसे कोरा दिखावा करार दिया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

दलितों के एक राष्ट्रीय संगठन ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के दलित समुदाय के लोगों के घर रात गुजारकर भोजन करने पर सवाल उठाते हुए इसे कोरा दिखावा करार दिया है.

Advertisement

संगठन ने कहा है कि अगर कांग्रेस के युवा महासचिव दलितों के साथ अपना रिश्ता वाकई मजबूत करना चाहते हैं, तो उन्हें इस समुदाय की किसी लड़की से शादी कर लेनी चाहिये.

नेशनल दलित महापंचायत के अध्यक्ष इंद्रेश गजभिये ने कहा, ‘राहुल का दलितों के यहां रात रुककर रोटी खाना महज दिखावा है. इससे कांग्रेस महासचिव का इस समुदाय से रिश्ता मजबूत नहीं होगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे गांवों में कहावत है कि कोई रिश्ता रोटी और बेटी, दोनों से मजबूत होता है. लिहाजा हमारा प्रस्ताव है कि राहुल किसी दलित की बेटी से शादी करें. वैसे भी आज दलित समुदाय में हाई प्रोफाइल लड़कियों की कमी नहीं है.’

गजभिये ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी किसी दलित की बेटी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करना चाहिये.'

Advertisement
Advertisement