कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी गुरुवार को दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर मुंबई पहुंचे. अपने इस दौरे के दौरान वह राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि राहुल सतारा जिले के सूखा प्रभावित कुछ गांवों का दौरा करेंगे.
इस दौरान राहुल पार्टी की राज्य व जिला इकाई की समितियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. वह पार्टी के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की मुंबई इकाई के साथ भी एक बैठक करेंगे. यह कार्यक्रम विले पार्ले में प्रस्तावित है.
विले पार्ले में ही राहुल पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकरियों और मुंबई युवक कांग्रेस के नेताओं से बातचीत करेंगे. दोपहर के समय प्रदेश कांग्रेस समिति के जिला व ब्लॉक प्रमुखों से दादर स्थित पार्टी कार्यालय में चर्चा करेंगे.
राहुल का माटुंगा स्थित इंडियन जिमखाना में स्थानीय स्वसरकारी संगठनों के नवनिर्वाचित सदस्यों से भी बैठक का कार्यक्रम है. राहुल की ये सभी बैठकें बंद कमरों में होगी. संभावना है कि उनके सतारा दौरे को मीडिया को कवर करने का मौका दिया जाए.
पिछले 10 महीनों में यह राहुल का दूसरा मुंबई दौरा होगा. इससे पहले वह जुलाई 2011 में मुंबई आए थे. वर्ष 2010 में भी राहुल ने मुंबई का दौरा किया था और उस समय मेट्रो की सवारी कर उन्होंने सबको चौंका दिया था.